Saturday, September 18, 2010

एक नयी दृष्टि - प्रकृति और आधुनिक तकनीकों का संगम

आधुनिक वैज्ञानिक संशोधनों से आरोग्य के विषय में हमारा ज्ञान बहुत बढ़ा है. साथ ही साथ हमारी पारंपरिक प्राकृतिक पद्धतियाँ भी सुलभ स्वास्थ्य के लिए सदियों से लाभकारी रही हैं. देवेन्द्र वोरो जी के अक्युप्रेषर के अभियान से बचपन से ही मुझे इस विषय पर काम करने में काफी प्रोत्साहित किया है.  ब्लौगों पर आयुर्वेद से सम्बंधित अथाह सामग्री देखकर ये भी एहसास होता है कि लोग जागरूकता के साथ इन्टरनेट के माध्यम से भी प्राकृतिक स्वास्थ्य पद्धतियों का प्रचार - प्रसार कर रहे है. Biomedical sciences के एक शोधकर्ता होने कि वजह से मुझे इस बात कि ज़रुरत महसूस हुई कि आधुनिक वैज्ञानिक शोधों तथा तकनीकों को प्राकृतिक पद्धातित्यों के साथ जोड़कर आपके समक्ष रखने का प्रयास करूं. आशा है हिन्दी में लिखा यह ब्लॉग भारतीय जनमानस में प्राकृतिक और आधुनिक पद्धातित्यों के इस संगम तथा विमर्श को तार्किक ढंग से सुलभ स्वास्थ्य के लिए प्रेरणादायी रहेगा.
http://www.lifepositive.com/body/substance-abuse/traditional-therapies/acupressure/acupressure-acupuncture.asp
http://www.acupressure.com/
http://en.wikipedia.org/wiki/Yoga
http://merasamast.blogspot.com/

2 comments:

  1. picture courtsey
    http://www.tomfloyddo.com/image/4382308_scaled_186x280.jpeg

    ReplyDelete
  2. अरे भाई ,कुछ लिखो भी तो
    हम इंतज़ार करेंगे
    और मेरा मुख्य ब्लाग है-
    www.merasamast.com

    http://merasamast1.blogspot.com तब बनाया था जब ये किसी तकनीकि खराबी से खुल नही पा रहा था ,इस्मे मैन पोस्ट अपडेट नहीं कर पाती हूं

    ReplyDelete